/ू/रआलिशान क्रॉकरी में ग्राहकों को मिला पुरस्कार

/र/इविज्ञापनदाता की खबर है:::/इ/इफोटो संख्या :::::5/इ/इसमस्तीपुर, प्रतिनिधि : /इशहर के स्टेशन रोड स्थित आलिशान क्रॉकरी में शुक्रवार को सप्ताहिक लक्की ड्रॉ का आयोजन किया गया. इसमें चयनित आधा दर्जन ग्राहकों को प्रतिष्ठान के संचालक नियाज अहमद सिद्दिकी द्वारा पुरस्कृत किया गया. संचालक ने बताया कि शुक्रवार को प्रतिष्ठान पर पहुंचे तीन ग्राहकों के हाथों ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 9:04 PM

/र/इविज्ञापनदाता की खबर है:::/इ/इफोटो संख्या :::::5/इ/इसमस्तीपुर, प्रतिनिधि : /इशहर के स्टेशन रोड स्थित आलिशान क्रॉकरी में शुक्रवार को सप्ताहिक लक्की ड्रॉ का आयोजन किया गया. इसमें चयनित आधा दर्जन ग्राहकों को प्रतिष्ठान के संचालक नियाज अहमद सिद्दिकी द्वारा पुरस्कृत किया गया. संचालक ने बताया कि शुक्रवार को प्रतिष्ठान पर पहुंचे तीन ग्राहकों के हाथों ही ड्रॉ निकाला गया. इसमें केएन चौधरी नामक ग्राहक को प्रथम पुरस्कार स्वरूप बजाज कंपनी की एक आयरन दी गयी. दूसरे विजेता रहे भूमि विकास बैंक काशीपुर के शाखा प्रबंधक कुक एंड सर्व पॉट दिया गया. सुरेश दास, मो. समीद, विवेकानंद झा एवं रामाकांत यादव को तीसरा पुरस्कार के रूप में हॉटपॉट एवं बॉल सेट प्रदान किया गया. मौके पर शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version