/ू/रसखवा के लोगों ने सड़क जाम कर जताया रोष

/र/इफोटो संख्या : 6/इ/इ* विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग पर अड़े थे ग्रामीण /इ/इ* मंगलवार तक दी विभाग को मोहलत/इ/इबिथान, प्रतिनिधि /इ: विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं होने से नाराज सखवा पंचायत के लोगों का आक्रोश शुक्रवार को फूट पड़ा. गोलबंद होकर ग्रामीणों ने गांव के चौक को जाम कर दिया. जिसके कारण घंटों आवागमन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 9:04 PM

/र/इफोटो संख्या : 6/इ/इ* विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग पर अड़े थे ग्रामीण /इ/इ* मंगलवार तक दी विभाग को मोहलत/इ/इबिथान, प्रतिनिधि /इ: विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं होने से नाराज सखवा पंचायत के लोगों का आक्रोश शुक्रवार को फूट पड़ा. गोलबंद होकर ग्रामीणों ने गांव के चौक को जाम कर दिया. जिसके कारण घंटों आवागमन प्रभावित रहा. ग्रामीणों का कहना था कि करीब एक वर्ष से विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता समेत अन्य पदाधिकारियों से विद्युत आपूर्ति शुरू करने का अनुरोध किया जा चुका है परंतु विभाग इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं हो रहा है. जिसके कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ दिनों पहले जब लोगों ने आंदोलन शुरू किया था तो पदाधिकारियों ने दस दिनों की मोहलत मांगी थी. जिसका महीनों बीत गया है. मौके पर पहुंचे व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव के पहल पर ग्रामीणों ने समाप्त तो कर दिया लेकिन इनका आक्रोश कम नहीं हुआ है. ग्रामीणों ने साफ कहा कि यदि मंगलवार तक कार्य शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन फिर शुरू किया जायेगा. ग्रामीण जेई पर कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगा रहे थे. मौके पर प्रमोद कुमार यादव, रवींद्र यादव, सुद्धू यादव, सोनू कुमार, रमेश कुमार, राकेश कुमार, अशोक यादव, मोहन सहनी, मणिकांत राय, टेक नारायण मुखिया आदि थे. इधर, जेई डब्ल्यू महतो ने बताया कि विभाग के द्वारा बिजली सामग्री उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण कार्य नहीं हो रहा है. इसमें उनकी क्या गलती है.

Next Article

Exit mobile version