/ू/रमुसायनायक कालेज की छात्राओं के बीच पोशाक राशि का हुआ वितरण
/रफोटो संख्या : 9रोसड़ा, प्रतिनिधि : स्थानीय संत कबीर रामजीवन मुसायनायक महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को एक समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रेणु देवी ने किया. समारोह में उपस्थित छात्राओं के बीच मुख्यमंत्री बालिका पोशाक राशि का वितरण किया गया. मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद सह कालेज […]
/रफोटो संख्या : 9रोसड़ा, प्रतिनिधि : स्थानीय संत कबीर रामजीवन मुसायनायक महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को एक समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रेणु देवी ने किया. समारोह में उपस्थित छात्राओं के बीच मुख्यमंत्री बालिका पोशाक राशि का वितरण किया गया. मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद सह कालेज के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार नायक ने अपने हाथों कुल 1030 छात्राओं के बीच एक हजार प्रति छात्रा की दर से राशि का भुगतान किया. रुपये का वितरण चेक के माध्यम से किया गया. इस अवसर पर श्री नायक ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नित्य कालेज आकर पढाई करने एवं प्रतियोगी बनने से निश्चित रुप से उद्देश्यों की पूर्ति होती है. ऐसे मेधावी छात्राओं का सरकार व अन्य संस्थानों के द्वारा भी सहयाता प्रदान किया जाता है. मौके पर प्रधानाचार्य प्रो. हरिश्चंद्र भगत, प्रो. संतोष कपड़ी, प्रो. विनय कुमार, प्रो. रामाश्रय यादव, विजय भूषण आदि थे.