8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

/ू/रमारपीट कर छीनी अपाची बाइक व मोबाइल

/रप्रतिनिधि, दलसिंहसराय : दलसिंहसराय समस्तीपुर पथ पर योगी चौक के समीप गत 14 मई की देर शाम कतिपय लोगों ने मारपीट कर अपाची बाइक, मोबाइल व नकदी छीन लिया. घटना दलसिंहसराय थाने के बाबूपुर सलखन्नी निवासी मो. रहीश के पुत्र मो. हदीश के साथ घटी. इसको लेकर अनुमंडल अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस को […]

/रप्रतिनिधि, दलसिंहसराय : दलसिंहसराय समस्तीपुर पथ पर योगी चौक के समीप गत 14 मई की देर शाम कतिपय लोगों ने मारपीट कर अपाची बाइक, मोबाइल व नकदी छीन लिया. घटना दलसिंहसराय थाने के बाबूपुर सलखन्नी निवासी मो. रहीश के पुत्र मो. हदीश के साथ घटी. इसको लेकर अनुमंडल अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस को दिये बयान में एक नामजद समेत चार अज्ञात को आरोपित किया है. बयान में कहा गया है कि वह 14 मई की देर शाम अपनी अपाची बाइक से रिश्तेदार के यहां विशनपुर जा रहा था. इस दौरान योगी चौक के पास चकबहाउद्दीन गांव का अमित चौधरी चार अन्य अज्ञात के साथ खड़ा था. उसने रोककर दूसरी ओर चलने को कहा. विरोध करने पर मारपीट कर बेहोश कर उसकी बाइक, मोबाइल व पांच हजार रुपये नकदी ले लिया. एक खेत में देर रात होश आने पर वह किसी तरह समस्तीपुर स्टेशन और वहां से दलसिंहसराय तथा रिक्शा से अपने घर पहुंचा. परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. घटना का कारण पूर्व का विवाद बताया जाता है. पुलिस अनि गुलजार राम नट ने जानकारी देते हुए बताया कि दिये बयान के आलोक में पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है. दूसरी ओर बीते चौबीस घंटे के दौरान मारपीट की अलग अलग घटनाओं में दर्जन भर लोग घायल हो गये. सभी की चिकित्सा अनुमंडल अस्पताल में जारी है. इसमें उजियारपुर पतैली के विंदेश्वरी चौधरी, संजीत चौधरी, धीरज चौधरी व जितेंद्र चौधरी, बंबैया हरलाल के सूरज राम व रामदुलारी देवी, जलालपुर के मुकुल पासवान, बढौना विद्यापतिनगर के राज कुमार साह व सोने लाल साह, घटहो के चंदा देवी व सोनी देवी शिामल हैं. पुलिस मामलों की जांच में जुटी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें