/ू/रराइस मिल सह गोदाम खोलने का लिया गया निर्णय

/रपूसा, प्रतिनिधि : प्रखंड के हरपुर महमदा पैक्स एवं प्रबंध समिति की बैठक सहकारिता भवन पर किसानों के साथ हुई. अध्यक्षता कृषि साख सहयोग समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार ने की. इसमें किसानहित में कई अहम फैसले किये गये. महत्वपूर्ण एजेंडों को सर्व सम्मति से पारित किया गया. जिसमें मुख्य रुप से नवनिर्मित पंचायत सचिवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 9:04 PM

/रपूसा, प्रतिनिधि : प्रखंड के हरपुर महमदा पैक्स एवं प्रबंध समिति की बैठक सहकारिता भवन पर किसानों के साथ हुई. अध्यक्षता कृषि साख सहयोग समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार ने की. इसमें किसानहित में कई अहम फैसले किये गये. महत्वपूर्ण एजेंडों को सर्व सम्मति से पारित किया गया. जिसमें मुख्य रुप से नवनिर्मित पंचायत सचिवाल से सटे सरकारी जमीन में राइस मील सहित गोदाम बनवाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया. किसानों को सस्ते दर पर खाद व बीज के अलावा जनवितरण प्रणाली का लाइसेंस पूर्व से निर्गत है इसलिए खाद्यान्न एवं किरासन सरकारी दर पर लोगों को मुहैया कराने का निर्णय लिया गया. हरपुर महमदा के जर्जर सहकारिता भवन की मरम्मति एवं चाहरदिवारी निर्माण को लेकर प्रस्ताव को सर्व सम्मति से पारित किया गया. पूर्व से नियुक्त प्रबंधक नवीन कुमार भगत को दो बैठक में अनुपस्थिति को लेकर पैक्स कार्य बाधित करने को ेकर पदाधिकारी को अवगत कराने का निर्णय लिया गया. मौके पर महेश्वर पाठक, नागेंद्र महतो, युगल किशोर पंडित, राजेंद्र महतो, विनोद कुमार, रिंकी कुमारी, रंजीत कुमार झा, राहुल कुमार, कन्हैया कुमार, शिवशंकर चौधरी, अशोक कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version