/ू/रदो विद्युत ट्रांसफार्मर की हुई चोरी

/रसरायरंजन, प्रतिनिधि : थाना क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग पंचायत अन्तर्गत जान महमदपुर में 25 केवीए के एक विद्युत ट्रांसफर्मर की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत कनीय विद्युत अभियंता सुमन रंजन के बयान पर गुरूवार को स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वारिसनगर : थाना क्षेत्र के परोङिया तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 9:04 PM

/रसरायरंजन, प्रतिनिधि : थाना क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग पंचायत अन्तर्गत जान महमदपुर में 25 केवीए के एक विद्युत ट्रांसफर्मर की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत कनीय विद्युत अभियंता सुमन रंजन के बयान पर गुरूवार को स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वारिसनगर : थाना क्षेत्र के परोङिया तथा कुसैया गांव से चोरों ने विद्युत ट्रांसफार्मर की चोरी कर ली. इस संबंध में कनिय विद्युत अभियंता मथुरापुर रूपेश कुमार ने एक प्राथमिकी थाने में दर्ज कराया है. इनका बताना है कि परोडि़या गांव में स्थापित 25 केवीए का चालू ट्रांसफार्मर की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. जिससे नार्थ विहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन को 35 हजार रु पये की क्षति हुई है. साथ ही कुसैया गांव से भी एक ट्रांसफार्मर चोरी होने की बातें कही गयी है.

Next Article

Exit mobile version