/ू/रवार्ड सदस्यों ने मांगों को लेकर भरी हुंकार
/रसमस्तीपुर, प्रतिनिधि : जिला पंचायत वार्ड सदस्य अब अपनी मांगो को लेकर एक जुट होंगे. जल्द ही अपने हक की पुर्त्ति के लिये अगामी 27 मई क ो नगर भवन मेें जिला सम्मेलन आहूत की जायेगी. स्थानीय कचहरी परिसर में आहूत बैठक में यह निर्णय लिया गया. अध्यक्षता राजेंद्र ने की. वक्ताओं नेे कहा कि […]
/रसमस्तीपुर, प्रतिनिधि : जिला पंचायत वार्ड सदस्य अब अपनी मांगो को लेकर एक जुट होंगे. जल्द ही अपने हक की पुर्त्ति के लिये अगामी 27 मई क ो नगर भवन मेें जिला सम्मेलन आहूत की जायेगी. स्थानीय कचहरी परिसर में आहूत बैठक में यह निर्णय लिया गया. अध्यक्षता राजेंद्र ने की. वक्ताओं नेे कहा कि सम्मेलन में अधिक से अधिक लोग भाग लें. इसके लिये सभी प्रखंड कमेटी को आवश्यक आदेश दिया गया है. इसमें 13 सूत्री मांग को लेकर कोई ठोस निर्णय लिया जायेगा. इस अवसर पर असरफ अली, अनिल चौधरी, सुनील कुमार पांडेय, रघुनाथ पंडित, राम किशोर राम, सरिता देवी, राम लखन शर्मा,बबीता देवी, श्रवण पंडित, सरोज ठाकुर आदि शामिल थे.