धरना दे सेविकाओं ने रखी मांग

समस्तीपुरः जिले के खानपुर प्रखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले सेविका व सहायिकाओं ने गुरुवार को डीएम के समक्ष अपनी मांगों के समर्थन में धरना दिया. धरनार्थी भोरे जयराम पंचायत के मुखिया व उनके पति के क्रियाकलाप पर विरोध जता रहे थे. आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 171 के पोषाहार के क्रियान्वयन कमेटी के अध्यक्ष का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2013 3:56 AM

समस्तीपुरः जिले के खानपुर प्रखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले सेविका व सहायिकाओं ने गुरुवार को डीएम के समक्ष अपनी मांगों के समर्थन में धरना दिया.

धरनार्थी भोरे जयराम पंचायत के मुखिया व उनके पति के क्रियाकलाप पर विरोध जता रहे थे. आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 171 के पोषाहार के क्रियान्वयन कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव वैध करने, केंद्र को राजनीतिक दोहन से बचाने, केंद्र भवन निर्माण के लिए निकाली गयी अग्रिम राशि के मामले की जांच करने की मांग कर रहे थे.

वहीं मुखिया पर एक आंगनबाड़ी केंद्र पर कोचिंग चलवाने का आरोप लगा रहे थे. धरनार्थियों के शिष्टमंडल ने पांच सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. धरना पर संघ के जिला संयोजक राम सागर साह, रेणु सिन्हा, इंदरा कुमारी, सविता सिंह, सुभद्रा कुमारी, टीना झा, नीलम देवी, रमापति देवी, शारदा सिन्हा, अंजना सहनी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version