/ू/रआइएआरआइ में चला गाजर घास उन्मूलन अभियान
/रपूसा, प्रतिनिधि : भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केंद्र में अध्यक्ष डा. डीयूएम राव के नेतृत्व में दर्जनों मजदूर व वैज्ञानिकों ने गाजर घास उन्मूलन अभियान चलाया. जिसमें मुख्य रूप से इस अभियान को सालों भर चलाने एवं पीएम के सपनों को साकार करने के लिए मजदूर एवं वैज्ञानिकों को एक साथ लाकर अलग अलग […]
/रपूसा, प्रतिनिधि : भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केंद्र में अध्यक्ष डा. डीयूएम राव के नेतृत्व में दर्जनों मजदूर व वैज्ञानिकों ने गाजर घास उन्मूलन अभियान चलाया. जिसमें मुख्य रूप से इस अभियान को सालों भर चलाने एवं पीएम के सपनों को साकार करने के लिए मजदूर एवं वैज्ञानिकों को एक साथ लाकर अलग अलग सात टीमें बनायी गयी है. क ार्यक्रम को विगत 7 जनवरी एवं 28 अप्रैल को भी चलाया गया है. कार्यक्रम के समन्वयक वरीय वैज्ञानिक डा. सीबी सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम को महीने के प्रत्येक त्रिस्तरीय शनिवार को चलाने का निर्णय लिया गया है. जिसमें संस्थान के सभी कर्मचारी को वर्ष में कम से कम सौ घटें का योगदान उन्मूलन व स्वच्छता अभियान में सुनिश्चित किया जा सके. मौके पर वरिय वैज्ञानिक डा. प्रियरंजन कुमार, तकनीकी अधिकारी मीरा पांडेय, उमेशचंद्र पांडेय, आलोक कुमार, डा. कल्याणी कुमारी आदि मौजूद थे.