17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

/ू/रअंक अच्छा चाहिए तो लगेगा चार हजार !

/र/इफोटो संख्या:::::::::::3 व 4/इ/इ* बांका से पहंुचे अभिभावक व छात्र मोडेल उवि मूल्यांकन केन्द्र पर/इ/इ* परीक्षकों ने तय किया रेट/इ/इसमस्तीपुर,प्रतिनिधि :/इ समय : 10 बजे, स्थान : मोडेल उवि मूल्यांकन केन्द्र का बाहरी परिसर. बांका से पहंुचे अभिभावकों व छात्रों की 8 टोली अलग अलग स्थानों पर परीक्षकों व विद्यालय के कुछ एक शिक्षक के […]

/र/इफोटो संख्या:::::::::::3 व 4/इ/इ* बांका से पहंुचे अभिभावक व छात्र मोडेल उवि मूल्यांकन केन्द्र पर/इ/इ* परीक्षकों ने तय किया रेट/इ/इसमस्तीपुर,प्रतिनिधि :/इ समय : 10 बजे, स्थान : मोडेल उवि मूल्यांकन केन्द्र का बाहरी परिसर. बांका से पहंुचे अभिभावकों व छात्रों की 8 टोली अलग अलग स्थानों पर परीक्षकों व विद्यालय के कुछ एक शिक्षक के साथ मंत्रणा में जुटे थे. छात्र एक कागज की पर्ची पर रौल कोड व रौल संख्या लिख परीक्षकों के साथ सेटिंग में जुटे थे. इसी क्रम में एक परीक्षक के द्रारा कहा जाता है कि अंक अच्छा चाहिये तो चार हजार लगेगा. ज्यों हि कैमरे की लाइट चमकती है तो सभी इधर उधर भागने लगते है. इस सेटिंग की जानकारी सदर एसडीओ व डीइओ को दी जाती है, लेकिन दोनों पदाधिकारी मिटिंग में जाने की बात कह पल्ला झाड़ लेते है. इससे इतर मूल्यांकन केन्द्र के निदेशक पीके सिंह से जब यह शिकायत की जाती है तो वे भी एक टूक में जबाव देते हुये कहते है कि अंदर सब ठीक है. वहीं इस मूल्यांकन केन्द्र पर दंडाधिकारी की तो तैनाती की गयी है, लेकिन पुलिस बल की तैनाती अबतक नहीं हो सकी थी. मैट्रिक उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के क्रम के क ुछ एक परीक्षक नियमों को ताक पर रख मोबाइल से गप करते हुये देखे गये. वही अधिकांश परीक्षक बगैर बैच के ही उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में जुटे थे. हांलाकि मूल्यांकन केन्द्र के निदेशक जब निरीक्षण को पहुंचे तो उन्होनें परीक्षको को सख्त हिदायत देते हुये नियमों का पालन करने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें