/ू/रडीएम को शिकायती पत्र भेज कर की बीएओ की शिकायत

/रविभूतिपुर, प्रतिनिधि : प्रखंड में फसल क्षति अनुदान में भारत सरकार के पत्रांक 32झ्र7झ्र14 के तहत बिहार सरकार के कृषि विभाग के प्रधान सचिव के संचिका संख्या 20/15 के निर्देश का अनुपालन बीएओ द्वारा नहीं करने के संबंध में कृष्णदेव प्रसाद ने आवेदन डीएम समेत अन्य वरीय पदाधिकारी को दिया. पत्र के बाद बीडीओ देवेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 8:04 PM

/रविभूतिपुर, प्रतिनिधि : प्रखंड में फसल क्षति अनुदान में भारत सरकार के पत्रांक 32झ्र7झ्र14 के तहत बिहार सरकार के कृषि विभाग के प्रधान सचिव के संचिका संख्या 20/15 के निर्देश का अनुपालन बीएओ द्वारा नहीं करने के संबंध में कृष्णदेव प्रसाद ने आवेदन डीएम समेत अन्य वरीय पदाधिकारी को दिया. पत्र के बाद बीडीओ देवेंद्र कुमार ने प्रखंड कृषि कार्यालय में प्रखंड के तीन पंचायतों जहां से प्रथम शिकायत पत्र आया. इनमें चोरा भटका, महम्मदपुर सकड़ा व आलमपुर कोरदिया पंचायत शामिल हैं. जिसकी जांच की जा रही है. इतना ही नहीं बीडीओ ने उक्त पंचायतों में मुआवजे की राशि देने से रोक लगा दी है. ऐसे में आवेदक श्री सिंह ने सरकार के निमानुसार पूरे प्रखंड में दिये गये आवेदन की जांच कर भुगतान कराये जाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version