/ू/रजिला को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करें : डीएम
/रफोटो संख्या : 8 व 9समस्तीपुर, प्रतिनिधि : शहर के पटेल मैदान में शनिवार को जिला एथेलिटिक्स संघ के द्वारा अनुमंडलीय स्तरीयय तीन दिनी एथेलिटिक्स प्रतिस्पर्द्धा शुरू हुआ. इसका उद्घाटन जिला के प्रभारी मंत्री डा. रंजू गीता ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष प्रो. शाहीद अहमद ने की. इस अवसर पर डीएम एम. […]
/रफोटो संख्या : 8 व 9समस्तीपुर, प्रतिनिधि : शहर के पटेल मैदान में शनिवार को जिला एथेलिटिक्स संघ के द्वारा अनुमंडलीय स्तरीयय तीन दिनी एथेलिटिक्स प्रतिस्पर्द्धा शुरू हुआ. इसका उद्घाटन जिला के प्रभारी मंत्री डा. रंजू गीता ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष प्रो. शाहीद अहमद ने की. इस अवसर पर डीएम एम. रामचंद्रुडु ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए जिला को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने की बात संघ से कही. साथ ही एथेलिटिक्स के महत्त्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. मौके पर राज्य सभा के सदस्य रामनाथ ठाकुर, विधायक राज कुमार राय, मंजू देवी आदि मौजूद थे. जिलाध्यक्ष ने एथेलिटिक्स के महत्व को बताते हुए इसक ो अतिआवश्यक मानकर आत्मसात करने की नसीहत दी. समारोह का संचालन मो. तदबीर ने किया. मौके पर रामबालक पासवान, बनारसी ठाकुर, शकुंतला वर्मा, दुर्गेश राय, अमर राय, अनिल सिंह, प्रो. एवाद, अमर कुमार राय, अरुण राय, अनश रिजवान, रवींद्र रजक, जगदीश राय, राकेश ठाकुर, फूल हशन न्याजी, आशीष पटेल आदि मौजूद थे. इसके बाद प्रतिस्पर्द्धा का दौर आरंभ हुआ. जिसमें कई स्तर पर प्रतिभागियों ने अपनी भागीदारी निभायी.