/ू/रभगवतपुर में भूमि विवाद को लेकर मारपीट

/रसमस्तीपुर, प्रतिनिधि : जिले के सरायरंजन थाना अंतर्गत भगवतपुर गांव में शुक्रवार की रात भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें तीन लोग घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में रंजीत राय, नथुनी राय व मंजे लाल राय शामिल हैं. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 8:04 PM

/रसमस्तीपुर, प्रतिनिधि : जिले के सरायरंजन थाना अंतर्गत भगवतपुर गांव में शुक्रवार की रात भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें तीन लोग घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में रंजीत राय, नथुनी राय व मंजे लाल राय शामिल हैं. पुलिस को दिये फर्द बयान में घायलों ने कहा है कि घर के पास ही मवेशी का चारा के लिए भुसकार बैठा रहे थे. जिसका गांव के ही आधा दर्जन लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. इसका प्रतिवाद करने पर आरोपित मारपीट करने लगे. जिसमें तीनों गंभीर रुप से घायल हो गये हैं. स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया. जहां उसकी चिकित्सा जारी है. इधर, नगर पुलिस का बताना है कि घटना सरायरंजन थाना क्षेत्र का है इसलिए घायलों से लिये गये फर्द बयान को नियमानुसार सरायरंजन थाने की पुलिस को भेजा जायेगा. जिसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version