/ू/रमोतिहारी में सड़क हादसे मंे हुसेनीपुर के युवक की मौत

/रमोरवा, प्रतिनिधि : हलई ओपी के मरीचा पंचायत अंतर्गत हुसेनीपुर गांव के एक युवक की मौत सड़क हादसे में हो शुक्रवार को हो गयी. रात में शव के पहुंचते ही उसके घर में कोहराम मच गया. उसके मौत से पूरा गांव सदमें में डूब गया है. बताया जाता है कि रामबली ठाकुर का बेटा उदय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 8:04 PM

/रमोरवा, प्रतिनिधि : हलई ओपी के मरीचा पंचायत अंतर्गत हुसेनीपुर गांव के एक युवक की मौत सड़क हादसे में हो शुक्रवार को हो गयी. रात में शव के पहुंचते ही उसके घर में कोहराम मच गया. उसके मौत से पूरा गांव सदमें में डूब गया है. बताया जाता है कि रामबली ठाकुर का बेटा उदय ठाकुर (33) कई बरसों से मेातिहारी के पास रहकर नन बैंकिंग की एक शाखा में काम करता था. शुक्रवार को वह एक वाहन के चपेट में आ गया जहां घटनास्थल पर ही उसकी मौत होने की बात बतायी जा रही है. पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को इसकी सूचना दी. युवक की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. उसके परिजन शव को लाने मोतिहारी गये. रात्रि के करीब दस बजे जैसे ही उसका शव पहुंचा लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. कौन ऐसा शख्स तथा जिसके आंखें से आंसू न निकल रहे हों. मृतक की मां एवं उसकी विधवा छाती पीट पीटकर रो रही थी. वहीं छोटे भाई एवं बाप की दहाड़ से सबों का कलेजा फटा जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version