/ू/ररेलवे क्वार्टर खाली कराने पर भड़के रेल कर्मी के परिजन
/र/इफोटो संख्या::::::::13 व 14/इ/इप्रभात खबर इम्पेक्ट/इ/इ* भूकंप के दहशत से रेलकर्मी करते थे रतजग्गा /इ/इसमस्तीपुर,प्रतिनिधि : /इ स्थानीय रेलवे कॉलोनी पहुंच डीआरएम सुधांशु शर्मा ने जब जर्जर रेलवे क्वार्टर खाली कराने के लिये कर्मियों को आदेश दिया तो कर्मियों के परिजन भड़के गये. डीआरएम श्री शर्मा से खुले शब्दांे में कहा कि नये क्वार्टरों में […]
/र/इफोटो संख्या::::::::13 व 14/इ/इप्रभात खबर इम्पेक्ट/इ/इ* भूकंप के दहशत से रेलकर्मी करते थे रतजग्गा /इ/इसमस्तीपुर,प्रतिनिधि : /इ स्थानीय रेलवे कॉलोनी पहुंच डीआरएम सुधांशु शर्मा ने जब जर्जर रेलवे क्वार्टर खाली कराने के लिये कर्मियों को आदेश दिया तो कर्मियों के परिजन भड़के गये. डीआरएम श्री शर्मा से खुले शब्दांे में कहा कि नये क्वार्टरों में ससंाधन का आभाव है. इसलिये क्वार्टर छोड़ कर जाना मुश्किल है. साथ ही नये आवास में ना तो बिजली है, ना ही पानी की सुविधा है. ऐसे में नये आवास में कैसे गुजार करेगें. शहर के एसपी घोष पंप के सामने रेलवे कालोनी में पानी बिजली सहित अन्य समस्यायें बरकार है. साथ ही क्वार्टर के अंदर आवास में पानी लगा है. जिससे कभी भी यहां महामारी फैल सकती है. इसके अलावा अवैध कब्जे पर आइ डब्लू को फटकार लगाते कहा कि इसकी रिपोर्ट दे. साथ ही कहा कि अवैध रूप से कालोनियों में रहनेवाले लोगों पर कानुनी कारवाई की जायेगी. इधर प्रभात खबर ने शुक्रवार को भूकंप से रेल कर्मी रजग्गा कर रहे है , इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित था. जिसके बाद डीआरएम श्री शर्मा ने शनिवार को रेलवे कालोनियों का निरीक्षण किया. मौके पर सीनियर कोर्डीनेशन महबूब आलम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
