समस्तीपुर जंकशन पर यात्रियों का हंगामा

समस्तीपुर : ट्रेनों का परिचालन रोके जाने के विरोध में यात्रियों ने समस्तीपुर जंकशन पर हंगामा किया. इनका कहना था कि रेल प्रशासन यात्रियों के सुविधा देने के प्रति गंभीर नहीं है. दोपहर दो बजे ही बुकिंग कांउटर व पीआरएस को बंद कर दिया गया है. इससे अस्पताल जानेवाले मरीजों व काम पर जानेवाले लोगो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 1:04 AM

समस्तीपुर : ट्रेनों का परिचालन रोके जाने के विरोध में यात्रियों ने समस्तीपुर जंकशन पर हंगामा किया. इनका कहना था कि रेल प्रशासन यात्रियों के सुविधा देने के प्रति गंभीर नहीं है. दोपहर दो बजे ही बुकिंग कांउटर व पीआरएस को बंद कर दिया गया है. इससे अस्पताल जानेवाले मरीजों व काम पर जानेवाले लोगो ंको भी काफी परेशानी हो रही है. साथ ही पूछताछ कांउटर से कोई भी गाड़ी के आगमन या प्रस्थान के जानकारी नही दी जा रही है, जिससे यात्रियों को एक नबंर से लेकर सात नबंर प्लेटफार्मो तक चक्कर काटना पड़ा. मंडल के सीतामढी, दरभंगा सहित अन्य रेलखंडो ंपर परिचालन सहित अन्य रेल की सेवा बंद होने से परेशानी हो रही थी. कब खुलेगी ट्रेन इसी बात को लेकर एसएस कार्यालय व आउटडोर कार्यालय में यात्रियों जमकर बबाल काटा.

Next Article

Exit mobile version