दो अलग अलग मारपीट की घटना में आधा दर्जन जख्मी

फोटो संख्या : 9पूसा. थाना क्षेत्र के मादापुर छपड़ा गांव में शनिवार की रात कतिपय लोगों ने पिकअप वैन से सकल देव राय के घर में घुस मारपीट की. जिसे अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है. गृहस्वामी ने बताया कि बगल में ताड़ीखाना चल रहा है. इसके वो विरोध करते थे. इसी कारण से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 5:03 PM

फोटो संख्या : 9पूसा. थाना क्षेत्र के मादापुर छपड़ा गांव में शनिवार की रात कतिपय लोगों ने पिकअप वैन से सकल देव राय के घर में घुस मारपीट की. जिसे अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है. गृहस्वामी ने बताया कि बगल में ताड़ीखाना चल रहा है. इसके वो विरोध करते थे. इसी कारण से यह घटना को अंजाम दिया गया. जख्मी में गुड्डू राय, चिंटू राय, उर्मिला देवी, पंचवटी देवी समेत दो बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि गांव के ही नंदू राय के पुत्र शशि राय जो वाहन चलाता है. उसी गाड़ी से फरसा, हसुली व लाठी व पिस्टल लेकर आया है. साथ ही मेरे घरवालों को साथ मारपीट की. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने बताया कि हमे जानकारी मिली है. आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. दूसरी ओर गोपीनाथ पातेपुर में आपसी विवाद में दिलीप कुमार जख्मी हो गया. जिसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. इधर, बिरौली खुर्द गांव से बीती रात पुलिस ने एक चोरी का मोबाइल खरीदने के आरोप में सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया. जिसे पूछताछ के लिए एसपी कार्यालय लाया गया है.

Next Article

Exit mobile version