आम सभा में आप ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

सिंघिया. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की प्रखंड के कुंडल दो पंचायत के प्राथमिक विद्यालय भरहर के परिसर में आम सभा हुई. इसकी अध्यक्षता गंगा मांझी ने की़ इसमें क्षेत्र के लोगों ने अपने गांवों, पंचायतों की जनससमयाओं से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराया़ इसमें मुसहरनियां से भारसों विपिन चौक तक सड़क निर्माण कराने, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 5:03 PM

सिंघिया. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की प्रखंड के कुंडल दो पंचायत के प्राथमिक विद्यालय भरहर के परिसर में आम सभा हुई. इसकी अध्यक्षता गंगा मांझी ने की़ इसमें क्षेत्र के लोगों ने अपने गांवों, पंचायतों की जनससमयाओं से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराया़ इसमें मुसहरनियां से भारसों विपिन चौक तक सड़क निर्माण कराने, बास विहीनों को अतिशीघ्र बास भूमि उपलब्ध कराने समेत अन्य मांगे रखी़ इस सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड संयोजक लालन सिंह ने कहा कि बढ़ते भ्रष्टाचार, महंगाई, अपराध, नारी उत्पीड़न, किसानों की उपेक्षा, डीजल, पेट्रोल की मूल्यों में अनवरत वृद्घि ये सुशासन और अच्छे दिनों का कमाल है़ सरकारी घोषणाएं सभी छलावा साबित हो रहा है. केंद्र सरकार पूर्णरूपेण गरीब किसान विरोधी है़ प्रखंड स्तर पर सरकारी योजनाओं में भारी पैमाने पर लूटपाट बंदरबांट जारी है़ वही गौरी शंकर सिंह, डॉ आरएन साहु, अमित साफी, राम बहादुर आजाद, सफरूद्दीन, मंजू देवी, आशा देवी, पवन यादव आदि ने बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने, बासविहीनों को पांच डिसमिल जमीन देने, अंचल कर्मचारियों एवं अमीन की मनमानी, पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा विकास कायार्ें के प्रति उदासीनता के विरुद्ध शीघ्र ही जनांदोलन चलाने की बात कही गयी.

Next Article

Exit mobile version