दलसिंहसराय अंडर-17 क्रिकेट कप टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन
दलसिंहसराय. शहर के छत्रधारी इंटर स्कूल मैदान में रविवार से दलसिंहराय अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन एसडीओ वरुण कुमार मिश्रा ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर व स्वयं बल्ले से गेंद खेल कर किया. मौके पर एसडीओ ने खेल को स्वस्थ्य मनोरंजन का माध्यम बताते हुए इससे आपसी भाईचारा एकता की भावना […]
दलसिंहसराय. शहर के छत्रधारी इंटर स्कूल मैदान में रविवार से दलसिंहराय अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन एसडीओ वरुण कुमार मिश्रा ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर व स्वयं बल्ले से गेंद खेल कर किया. मौके पर एसडीओ ने खेल को स्वस्थ्य मनोरंजन का माध्यम बताते हुए इससे आपसी भाईचारा एकता की भावना विकसित होने की बात कही. उद्घाटन मैच मुजफ्फरपुर व आरा टीम के खिलाडि़यों के बीच बीस बीस ओवर का खेला गया. आरा की टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी की. अंपायर की भूमिका विकास पंकज व नीतेश नंदन ने निभायी. दलसिंहसराय क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में शुरू टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर टाउन क्लब के संजय सोनी, मो. नवाव, मो. शहाब, जयंत कुमार चौधरी, सतवंत चौधरी, प्रियवंत चौधरी, उमेश कुमार, राजू कुमार, गणेश प्रसाद सिंह समेत अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे.