हिंसक झड़प में कई लोग जख्मी

उजियारपुर. थाना क्षेत्र के पतैली गांव में क्रिकेट खेलने के क्रम में बच्चों के विवाद के कारण हिंसक झड़प हो गयी. इससे कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिनका इलाज दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. इस संबंध में जितेंद्र चौधरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें कहा गया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 7:04 PM

उजियारपुर. थाना क्षेत्र के पतैली गांव में क्रिकेट खेलने के क्रम में बच्चों के विवाद के कारण हिंसक झड़प हो गयी. इससे कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिनका इलाज दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. इस संबंध में जितेंद्र चौधरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें कहा गया है कि 14 मई की शाम रामबली महतो, मुकेश महतो, राजेश महतो, बबलू महतो, सोनू महतो, बंदा महतो, संतोष महतो, राम विनय महतो, चंदेश्वर महतो समेत करीब 10 लोगों ने जान मारने की नीयत से हरवे हथियार के साथ संजीत कुमार चौधरी व नीरज कुमार चौधरी पर फरसा से प्रहार कर दिया. इससे उनका सिर व होठ फट गये. साथ ही घर पर पथराव कर साइकिल व डेढ़ भर सोने की चेन भी छीन लेने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version