profilePicture

खेत पर जाने की बात कह कर निकला था सुनील

विभूतिपुर. थाना क्षेत्र के कोरबद्धा गांव स्थित मूंग खेत से बरामद हुए पच्चीस वर्षीय युवक सुनील कुमार महतो की लाश के मामले में मृतक की मां राम संुदरी देवी ने पुलिस के समक्ष अपना बयान दे दिया है. इसमें उसने कहा है कि उसकी बड़ी पुत्र वधु वीणा देवी एवं मृतक की पत्नी आरती देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 7:04 PM

विभूतिपुर. थाना क्षेत्र के कोरबद्धा गांव स्थित मूंग खेत से बरामद हुए पच्चीस वर्षीय युवक सुनील कुमार महतो की लाश के मामले में मृतक की मां राम संुदरी देवी ने पुलिस के समक्ष अपना बयान दे दिया है. इसमें उसने कहा है कि उसकी बड़ी पुत्र वधु वीणा देवी एवं मृतक की पत्नी आरती देवी व मृतक सुनील के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. गत 15 मई को उसके पुत्र सुनील ने अपनी चाय दुकान पर से खेत पर जाने की बात कह कर निकला था. इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा. रात भर उसकी खोजबीन की गयी परंतु उसका कहीं अता पता नहीं चला. इसके बाद परेशान परिजन उसकी खोज के लिए इधर उधर भटक ही रहे थे कि खेत की ओर जाने पर उसकी लाश देखी गयी. मृतक के शरीर पर कोई जख्म नहीं थे. मृतक की मां का मानना है कि पारिवारिक तनाव से तंग आकर उसने जहर खाकर आत्म हत्या कर ली. पुलिस का कहना है कि इस मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version