विभूतिपुर. थाना क्षेत्र के भुसवर गांव स्थित जनेरा खेत से रविवार को एक 62 वर्षीय वृद्ध की लाश बरामद की गयी है. लाश की पहचान खदियाही गांव के सझौटी महतो के पुत्र लिखन महतो के रूप में की गयी है. ज्ञात हो कि मृतक लिखन महतो बसौना चौक पर चाय की दुकान चलाता था. उसकी मौत की खबर मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष संजय कुमार ने स्वयं मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन शुरू की. थानाध्यक्ष का कहना है कि घटना स्थल पर मृतक द्वारा उल्टी किया गया प्रतीत हो रहा था. इससे पता चलता है कि मृतक को किसी ने अधिक शराब पिला दी थी अथवा उसने स्वयं अधिक मात्रा में शराब का सेवन कर लिया था. यही कारण मृत्यु का प्रतीत हो रहा है. घटना दुकान बंद होने के बाद देर रात की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के चाय दुकान से पूरब दक्षिण दिशा में खेत में लाश था. इससे प्रतीत होता है कि दुकान बंद होने के बाद दक्षिण दिशा में कहीं जाता होगा या कहीं से आता होगा. इसी बीच में खेत पड़ता है. लाश को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया गया है. समाचार प्रेषण तक घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.
Advertisement
भुसवर गांव में जनेरा खेत से वृद्ध की लाश बरामद
विभूतिपुर. थाना क्षेत्र के भुसवर गांव स्थित जनेरा खेत से रविवार को एक 62 वर्षीय वृद्ध की लाश बरामद की गयी है. लाश की पहचान खदियाही गांव के सझौटी महतो के पुत्र लिखन महतो के रूप में की गयी है. ज्ञात हो कि मृतक लिखन महतो बसौना चौक पर चाय की दुकान चलाता था. उसकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement