फसल क्षति की राशि का हस्तांतरण शुरू
वारिसनगर. प्रखंड क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा व तूफान से हुए फसल क्षति पश्चात मिलने वाले अनुदान राशि का हस्तांतरण किसानों के बैंक खातों में करने की प्रक्रि या शुरू कर दी गयी है. उक्त जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी रेयाज अली ने देते हुए बताया कि पूर्व में सतमलपुर, मनियारपुर, गोही, रायपुर व मोहीउद्दीनपुर के किसानों […]
वारिसनगर. प्रखंड क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा व तूफान से हुए फसल क्षति पश्चात मिलने वाले अनुदान राशि का हस्तांतरण किसानों के बैंक खातों में करने की प्रक्रि या शुरू कर दी गयी है. उक्त जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी रेयाज अली ने देते हुए बताया कि पूर्व में सतमलपुर, मनियारपुर, गोही, रायपुर व मोहीउद्दीनपुर के किसानों की सूची आरटीएस करने के लिए बैंक को भेजा गया था. अब मथुरापुर, पुरनाही, बसंतपुर रमणी, धनहर व रामपुरविशुन की सूची भेजी गयी है. जल्द ही सारी व हांसा की भी सूची भेजी जायेगी. इनका बताना था कि 5963 किसानों का 3002.21 हेक्टेयर की फसल क्षति का सर्वेक्षण रिपोर्ट भेजते हुए 4,05,29,700 रू की राशि की मांग की गयी थी. इसके विरोध में 1,79,33,000 रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ था. इसके आलोक में 1,79,26,500 रुपये की निकासी कोषागार से की गयी है. इन्होंने अभी 12 पंचायत में फसल क्षति की राशि बंटवारे की बातें कही है. बचे हुए 8 पंचायतों में आगे आवंटन पश्चात वितरण की बातें कही है.