दुर्घटना में किशोर समेत दो की मौत
कल्याणपुर. प्रखंड क्षेत्र में हुई दो अलग अलग दुर्घटनाओं में किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, चकमेहसी थाना के मालीनगर चौक के पास मिनी बस की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की […]
कल्याणपुर. प्रखंड क्षेत्र में हुई दो अलग अलग दुर्घटनाओं में किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, चकमेहसी थाना के मालीनगर चौक के पास मिनी बस की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कल्याणपुर थाना के गोपालपुर निवासी दुखन साह के पुत्र नथुनी साह (45) के रुप में की गयी है. पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि वह कहीं से वापस अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में घटना स्थल के निकट वह वाहन की चपेट में आ गया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. उसका अंत्यपरीक्षण करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इधर, मुक्तापुर स्टेशन के निकट अज्ञात ट्रेन से गिर कर किशोर की मौत हो गयी. उसकी पहचान नहीं हो सकी है. जीआरपी शव को लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.