कमेटी गठन का नाटक कर रही सरकार : शिक्षक संघ
समस्तीपुर. नियोजित शिक्षकों की हड़ताल मंगलवार को जारी रहा. आंदोलन के 41 वें दिन शिक्षकों ने बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले सभा की. अध्यक्षता हरिमोहन चौधरी ने की. सभा को संबोधित करते हुए शिक्षकों ने कहा कि सरकार का रवैया अत्यंत खेदजनक है. सदन में वेतनमान की घोषणा करना और इसके […]
समस्तीपुर. नियोजित शिक्षकों की हड़ताल मंगलवार को जारी रहा. आंदोलन के 41 वें दिन शिक्षकों ने बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले सभा की. अध्यक्षता हरिमोहन चौधरी ने की. सभा को संबोधित करते हुए शिक्षकों ने कहा कि सरकार का रवैया अत्यंत खेदजनक है. सदन में वेतनमान की घोषणा करना और इसके बाद कमेटी गठन कर नाटक कर रही है. शिक्षकों ने कहा कि सरकार शिक्षकों, छात्रों के साथ बिहार की जनता को भी छलने का कार्य कर रही है. महासंघ की जगह विभिन्न संगठनों द्वारा हड़ताल वापस कराने की सरकार की चाल को अमानवीय बताया. वक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार वेतनमान की स्पष्ट घोषणा करे तभी हड़ताल वापस होगी. सभा को मनोरंजन कंठ, राज कुमार, राजेश कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद, अजीत कुमार, अमरेंद्र कुमार, अमित कुमार, श्रवण कुमार, शंभू कुमार सुमन, अरुण कुमार यादव, रवि कुमार, राजीव कुमार ठाकुर, संगीता कुमारी, टुना कुमारी, मधु कुमारी, सुप्रिया, बेबी कुमारी, नीलम कुमारी, अंजू कुमारी, भोला प्रसाद यादव, महावीर सहनी आदि ने संबोधित किया.