गृहरक्षकों ने आंदोलन को सफल बनाने पर दिया जोर
फोटो संख्या : 2प्रतिनिधि, समस्तीपुर अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में विगत पांच दिनों से आंदोलित गृहरक्षा वाहिनी के जवानों ने मंगलवार को भी सभा की. अपने संगठन कार्यालय परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन जारी रखने की घोषणा की. इस कड़ी में बुधवार को वरदी […]
फोटो संख्या : 2प्रतिनिधि, समस्तीपुर अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में विगत पांच दिनों से आंदोलित गृहरक्षा वाहिनी के जवानों ने मंगलवार को भी सभा की. अपने संगठन कार्यालय परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन जारी रखने की घोषणा की. इस कड़ी में बुधवार को वरदी में विधि व्यवस्था अवरुद्ध कर चक्का जाम आंदोलन के तहत सड़क परिचालन बाधित करने की घोषणा की. साथ ही 21 मई मई को पूर्ण वरदी में पहुंच कर समाहरणालय घेराव को पूर्ण सफल बनाने पर बल दिया. इसके बाद गिरफ्तारी देते हुए जेल भरो अभियान शुरू करने की बात कही. सभा की अध्यक्षता बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के जिलाध्यक्ष कामेश्वर राय ने की. सभा को सचिव कैलाश कुमार झा, पूर्व सचिव दिनेश कुमार सुमन, डेलीगेट सदस्य कैलाश महतो, देवानंद झा, कमल किशोर महतो, रामलखन राय, राम अधार राय, प्रमोद कुमार सिंह, रामउद्गार सिंह, सुशील झा, हृदय प्रसाद सिंह, राम कुमार पाठक, राम बाबू झा, बैद्यनाथ राम, ललित कुमार झा, देव नारायण महतो, रामवृक्ष राय, अशोक पोद्दार, विजय कुमार सिंह, अरुण शर्मा, संजय शर्मा, रोशन कुमार, चंद्र भूषण ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, शशिभूषण झा, उषा कुमारी, पिंकी कुमारी, सुबोध देवी, रंग माला, केके झा, भागेश्वर चौधरी, राज देव राय, सुनील कुमार पांडेय आदि ने संबोधित किया.