दुल्हन के साथ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
खानपुर. थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी उचित राम ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपने पुत्री व स्वयं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आठ लोगों को आरोपित किया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि उचित राम विगत 4 मई को पुत्री संगीता देवी की विदागरी कराने अमरौती गांव गया […]
खानपुर. थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी उचित राम ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपने पुत्री व स्वयं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आठ लोगों को आरोपित किया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि उचित राम विगत 4 मई को पुत्री संगीता देवी की विदागरी कराने अमरौती गांव गया था. वापसी के क्रम में घर से कुछ ही दूरी पहले सुनसान जगह पर रात्रि के 9 बजे कुछ लोग सड़क पर खड़े थे. जब पिता पुत्री वहां पहुंची तो पहले से खड़े करीब 8-10 लोगों ने गाड़ी रोकर गाली गलौज करने लगा एवं पुत्री को गाड़ी से नीचे खींच लिया. विरोध करने पर सभी ने मारपीट कर बेहोश कर भाग गया. जब होश आया तो फोनकर गांव के लोगों को घटना की जानकारी दी. लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों का इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया. दर्ज प्राथमिकी में कमलेश राम सहित आठ लोगों को आरोपित किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.