डीएम ने सीएस से स्पष्टीकरण मांगा

समस्तीपुर. जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडू की अध्यक्षता में अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला एंपावरमेंट कमेटी की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अनुमंडल स्तर पर एंपावरमेंट कमेटी का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें. शिक्षा विभाग में लंबित एमजेसी एवं सीडब्लूजेसी मामलों पर जिला पदाधिकारी ने चिंता व्यक्त की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 7:03 PM

समस्तीपुर. जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडू की अध्यक्षता में अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला एंपावरमेंट कमेटी की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अनुमंडल स्तर पर एंपावरमेंट कमेटी का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें. शिक्षा विभाग में लंबित एमजेसी एवं सीडब्लूजेसी मामलों पर जिला पदाधिकारी ने चिंता व्यक्त की. जिला शिक्षा पदाधिकारी को लंबित मामलों के अविलंब निष्पादन का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि स्वास्थ्य विभाग से संबंधित एमजेसी के दो मामले लंबित हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन से स्पष्टीकरण मांगा है. बैठक में जीपी को निर्देश दिया गया कि आंतरिक संसाधन की बैठक में सिविल मामलों को नवपदस्थापित अंचलाधिकारी के साथ मिलकर प्रभावी रूप सुनवाई करें.

Next Article

Exit mobile version