डीआरएम से न्याय मांगने पहुंचे रेल कर्मी के परिजन
समस्तीपुर. मंडल के जनकपुर रोड स्टेशन में गत दिनों हुई तत्काल टिकट में गिरफ्तारी के बाद आरपीएफ कमांडेंट कुमार निशांत ने कहा कि अब जांच टीम ने काम अपना काम शुरू कर दिया है. इससे पूर्व गिरफ्तार कर्मी के परिजनों ने डीआरएम सुधांशु शर्मा से मिलकर अपने पति के लिये न्याय की गुहार लगाने को […]
समस्तीपुर. मंडल के जनकपुर रोड स्टेशन में गत दिनों हुई तत्काल टिकट में गिरफ्तारी के बाद आरपीएफ कमांडेंट कुमार निशांत ने कहा कि अब जांच टीम ने काम अपना काम शुरू कर दिया है. इससे पूर्व गिरफ्तार कर्मी के परिजनों ने डीआरएम सुधांशु शर्मा से मिलकर अपने पति के लिये न्याय की गुहार लगाने को लेकर मंगलवार को मिली. इसमें अपने पति के इलाज व दवा देने को लेकर मिलने की बात कही. डीआरएम श्री शर्मा ने कमांडेंट श्री कुमार को आदेश देते हुए उचित व्यवस्था कराने की आदेश दिया. इस संबंध में पूछे जाने पर श्री कुमार ने कहा कि आरपीएफ की अभिरक्षा में उसके परिजन को जेल भेजा गया. अपने पति से मिलने दवा देने की बात का आदेश आरपीएफ टीम को कहा गया. श्री कुमार ने बताया कि टीम सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. दरभंगा के इंस्पेक्टर को इस जांच का जिम्मा दिया गया. रिपोर्ट आाते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.