21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए ही विशेष दर्जा देगा : गिरिराज

समस्तीपुरः बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि भाजपा विचारधारा आधारित पार्टी है. पार्टी गाइड लाइन पर ही कार्यकर्ता काम करते हैं. कोई भी व्यक्ति पार्टी को प्रभावित नहीं कर सकता है. आडवाणी जी को एक बार फिर आगे आकर नरेंद्र मोदी को पीएम उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए. […]

समस्तीपुरः बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि भाजपा विचारधारा आधारित पार्टी है. पार्टी गाइड लाइन पर ही कार्यकर्ता काम करते हैं. कोई भी व्यक्ति पार्टी को प्रभावित नहीं कर सकता है. आडवाणी जी को एक बार फिर आगे आकर नरेंद्र मोदी को पीएम उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए. वे शुक्रवार को स्थानीय परिसदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि जदयू भाजपा को कमजोर समझने की भूल कर रही है.

अगर नीतीश इतना ही धर्मनिरपेक्ष थे तो उन्होंने वर्ष 2002 में (गुजरात दंगों के समय) अटल बिहारी वाजपेयी सरकार से इस्तीफा क्यों नहीं दिया. मोदी के समर्थक माने जाने वाले गिरिराज ने आरोप लगाया कि बिहार में सरकार चलाने के लिए बहुमत होने को देखते हुए नीतीश ने छद्म धर्मनिरपेक्षता का सहारा लिया है.

उन्होंने नीतीश पर मुख्यमंत्री बनने और सत्ता का मेवा खाने के लिए भाजपा का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया. विशेष राज्य के दर्जा पर चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात शुरू से हो रही है. जब केंद्र में भाजपा सरकार होगी तो एनडीए ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगा. कांग्रेस से इसकी अपेक्षा नहीं की जा सकती. मौके पर जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चौधरी, जगन्नाथ ठाकुर, शशिकांत झा चुनचुन, मनोज कुमार जायसवाल, प्रो. विजय कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें