रामचरित पाठ से भक्तिमय हुआ मोरदीवा

समस्तीपुर. प्रखंड के मोरदीवा पंचायत स्थित मोरदीवा ठाकुरबाड़ी स्थान स्थित नवनिर्मित सत्संग भवन में रामचरित मानस संगीतमय नवाह परायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है. इससे आसपास के क्षेत्र का माहौल भक्तियम बना हुआ है. श्रद्धालु जी जान से यज्ञ में जुटे हुए हैं. परायण पाठ नेपाल के जनकपुर के व्यास महंथ श्रीराम सेवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 5:03 PM

समस्तीपुर. प्रखंड के मोरदीवा पंचायत स्थित मोरदीवा ठाकुरबाड़ी स्थान स्थित नवनिर्मित सत्संग भवन में रामचरित मानस संगीतमय नवाह परायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है. इससे आसपास के क्षेत्र का माहौल भक्तियम बना हुआ है. श्रद्धालु जी जान से यज्ञ में जुटे हुए हैं. परायण पाठ नेपाल के जनकपुर के व्यास महंथ श्रीराम सेवक दासजी व इनकी मंडली के द्वारा कराया जा रहा है. नवनिर्मित नर्मदेश्वर नाथ महादेव मंदिर में अखंड रामधुन कीर्तन डोमन महंथ, बीहट की मंडली के द्वारा विगत 19 मई से प्रारंभ है, जो आगामी 27 मई तक जारी रहेगा. वहीं 27 से 29 मई तक श्री वैराग्यानंदजी महाराज का प्रवचन कार्यक्रम आयोजित होगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महामंडलेश्वर महंथ राम सुमिरन दास, फतेहा पतैली मंहथ अवध किशोर दास, चकवा महंथ बलराम दास, गुठौली महंथ योगा दास, वाचस्पति नारायण सिंह, विजय कुमार शर्मा, वैजनाथ राय, मुखिया रामाधार सिंह, सरपंच शिव सागर महतो, अयोध्या हनुमानगदी के नागाओं, सुनील कुमार राय व समस्त ग्रामीण सक्रिय हैं.

Next Article

Exit mobile version