चंदौली ने सिरसिया टीम को 22 रनों से किया पराजित
हसनपुर. युवा क्रिके ट क्लब की ओर आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मैच सिरसिया बनाम चंदौली के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चंदौली की टीम ने 113 रनों का लक्ष्य सिरसिया को दिया. जवाब में खेलने के लिए उतरी सिरसिया की टीम 91 रनों पर ही ढेर हो गयी. चंदौली की […]
हसनपुर. युवा क्रिके ट क्लब की ओर आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मैच सिरसिया बनाम चंदौली के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चंदौली की टीम ने 113 रनों का लक्ष्य सिरसिया को दिया. जवाब में खेलने के लिए उतरी सिरसिया की टीम 91 रनों पर ही ढेर हो गयी. चंदौली की टीम 22 रनों से विजयी हुई. पुरस्कार वितरण भाजपा नेता अर्जुन प्रसाद यादव ने किया. इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हसनपुर क्षेत्र के युवाओं के विकास के लिए हमेशा आगे रहे हैं. युवाओं के उन्नति के लिए वे हमेशा आगे रहने का संकल्प दोहराया. उन्होंने बताया कि युवा का विकास होगा तभी क्षेत्र का नाम रोशन होगा. भाजपा नेता ने विजेता टीम व उपविजेता टीम के कप्तान को शील्ड देकर प्रोेत्साहित किया. उन्होंने मैन ऑफ द मैच व सीरीज का खिताब गोविंद कुमार को दिया. मौके पर गणेश यादव, राजेंद्र यादव, केदार यादव, राजेश यादव, भुट्टू सदा, संजय भारती, हरि लाल राम, सुखदेव सहनी, बजरंगी यादव, शक्ति यादव, राजेश साह, उपेंद्र सिंह, लालो मल्लिक, बलवीर पासवान आदि थे.