बैठकी में पहुंचे को युवक को मारा चाकू

फोटो संख्या : 6समस्तीपुर. पहले तो किसी बात को लेकर हुक्का पानी से अलग कर दिया. फिर जब गांव में बेटे की शादी को लेकर होने वाले भोज के लिए विचार विमर्श की बैठकी में पहुंचे रामाधार राय को चाकू मार दिया. घटना मंगलवार की रात खानपुर थाना क्षेत्र के हरिपुर दीनपुर में हुई. खास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 5:03 PM

फोटो संख्या : 6समस्तीपुर. पहले तो किसी बात को लेकर हुक्का पानी से अलग कर दिया. फिर जब गांव में बेटे की शादी को लेकर होने वाले भोज के लिए विचार विमर्श की बैठकी में पहुंचे रामाधार राय को चाकू मार दिया. घटना मंगलवार की रात खानपुर थाना क्षेत्र के हरिपुर दीनपुर में हुई. खास बात यह है कि इस बैठकी में गांव के पंच उपेंद्र राय समेत कई अन्य लोग भी थे. इनके समक्ष फूलों राय ने इस घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं शादी भी फूलो के बेटे की ही थी जिसका भोज होना था. ऐसा कहना है सदर अस्पताल में इलाजरत घायल रामाधार का. उसका कहना है कि कुछ दिनों पहले ही किसी बात लेकर गांव वालों ने उसके घर का हुक्का पानी अलग कर दिया. इसे उसने समाज का आदेश मान कर स्वीकार कर लिया. अब जब फूलो के बेटे की शादी होनी थी तो भोज के लिए आयोजित बैठकी में उसको बुलाया गया. जब वह सामाजिक कार्य समझ कर वहां पहुंचता तो किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. घायल की मानें तो आरोपित ने पहले जेनेरेटर बंद कर लाइट बुझा दिया. इसके बाद उसे चाकू मार दिया. हालांकि घायल का बयान अभी पुलिस ने दर्ज नहीं किया है जिसकी प्रतीक्षा की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version