अनशनकारियों की हालत बिगड़ी
फोटो संख्या : 3समस्तीपुर. भाकपा माले प्रखंड कमेटी के द्वारा एसपी के समक्ष बुधवार को तीरे दिन भी अनशन जारी रहा. लेकिन आज तक कोई भी पदाधिकारी इनकी खोज खबर नहीं ली है. जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि एक रेल कर्मी महिला के साथ रेल कर्मी के द्वारा छेड़खानी की जाती है. […]
फोटो संख्या : 3समस्तीपुर. भाकपा माले प्रखंड कमेटी के द्वारा एसपी के समक्ष बुधवार को तीरे दिन भी अनशन जारी रहा. लेकिन आज तक कोई भी पदाधिकारी इनकी खोज खबर नहीं ली है. जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि एक रेल कर्मी महिला के साथ रेल कर्मी के द्वारा छेड़खानी की जाती है. लेकिन उसपर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इसके विरोध में 21 मई को प्रतिरोध मार्च निकालने, 22 को मशाल जुलूस निकालने, 23 को जिला प्रशासन व रेल प्रशासन का पुतला दहन करने, 24 को जिला रेल प्रशासन का अर्थी जुलूस निकालने व 25 मई को सड़क पर उतरकर हड़ताल करने का निर्णय लिया गया. मौके पर प्रमिला राय, कपलेश्वर महतो आदि मौजूद थे. ताजपुर : स्थानीय अस्पताल परिसर में इंज्यूरी रिपोर्ट में गड़बड़ी को ले हरिशंकरपुर बघौनी की महादलित पीडि़ता रामपरी देवी का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. अनशन के समर्थन में माले-इनौस कार्यकर्ताओं ने हॉस्पिटल चौक पर अस्पताल प्रबंधन का पुतला दहन किया. सभा को संबोधित करते हुए इनौस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, शिव बालक केसरी, राजदेव सिंह आदि ने कहा कि इंज्यूरी रिपोर्ट में गड़बड़ी करने वाले अस्पताल के एक चिकित्सक पर कार्रवाई को ले पीडि़ता पिछले तीन दिनों से भूख हड़ताल पर हैं. सिविल सर्जन को इसकी सूचना पूर्व में ही दी जा चुकी है. परन्तु अभी तक दोषी चिकित्सक पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. खानापूरी के तौर पर महज एक मेडिकल टीम का गठन करने की सूचना उन्हें दी गयी है. वक्ताओं ने टीम को खारिज करते हुए सिविल सर्जन को ताजपुर आकर कार्रवाई किये जाने तक अनशन व आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है.