20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में तैर रही किशोरी की लाश से सनसनी

पीपल के वृक्ष की पूजा करने गयी अक्षय सुहाग की व्रती महिलाओं ने तालाब में देखी लाशविद्यापतिनगर. थाना क्षेत्र के सोठगामा चौर के पनपीबा तालाब से बुधवार को स्थानीय पुलिस ने एक किशोरी का शव बरामद किया है़ जिसकी उम्र बारह से चौदह वर्ष की है़ पोस्टमार्टम में भेजे गये शव की पहचान नहीं हो […]

पीपल के वृक्ष की पूजा करने गयी अक्षय सुहाग की व्रती महिलाओं ने तालाब में देखी लाशविद्यापतिनगर. थाना क्षेत्र के सोठगामा चौर के पनपीबा तालाब से बुधवार को स्थानीय पुलिस ने एक किशोरी का शव बरामद किया है़ जिसकी उम्र बारह से चौदह वर्ष की है़ पोस्टमार्टम में भेजे गये शव की पहचान नहीं हो पायी है़ जानकारी के मुताबिक मंगलवार को अक्षय सुहाग की व्रती महिलाएं सोठगामा चौर में एक वट वृक्ष की पूजा करने गयी थी़ तभी किसी की नजर वहां स्थित पनपीबा तालाब पर पड़ी़ इसमें एक किषोरी के तैर रही लाश को देख सभी अचंभित रह गयी़ गांव वालों को इसकी जानकारी मिली तब लोगों ने पुलिस को दी़ तब तक अंधेरा छा गया था़ पुलिस ने बुधवार को तालाब से किशोरी का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया है़ इस बीच शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी़ एसएचओ सुनील कुमार का मानना है कि अर्द्घ विक्षिप्त सा प्रतीत होने वाली किशोरी की मौत तीन चार दिन पहले तालाब में डूबने या किसी कारणवश हुई होगी़ स्थानीय लोगों का अनुमान है कि किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर अपराधियों ने उसकी हत्या करने के बाद शव को सुनसान चौर के तालाब में फेंक दिया है़ मृतका के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था़ जख्मों से भरा शव न देखने योग्य न ही पहचाने जाने योग्य ही था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें