प्रोविजनल टॉपर लिस्ट में जिले के आठ छात्र शामिल
फोटो संख्या : 21, 22, 23, 24, 25, 35मेधा के बल पर छात्रों ने पायी सफलतासमस्तीपुर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा बुधवार की दोपहर इंटरमीडिएट साइंस के रिजल्ट की घोषणा के बाद से जिले में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. प्रोविजनल टॉपर लिस्ट में जिले के आठ छात्र शामिल हैं. वहीं टॉप […]
फोटो संख्या : 21, 22, 23, 24, 25, 35मेधा के बल पर छात्रों ने पायी सफलतासमस्तीपुर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा बुधवार की दोपहर इंटरमीडिएट साइंस के रिजल्ट की घोषणा के बाद से जिले में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. प्रोविजनल टॉपर लिस्ट में जिले के आठ छात्र शामिल हैं. वहीं टॉप टेन की बनी सूची में जिले के विद्यापतिनगर प्लस टू उच्च विद्यालय मउ बाजितपुर उत्तरी क े छात्र विकास कुमार सिंह 429 अंक के साथ प्रथम स्थान पर है. छात्र विकास सूबे में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए जिले को गौरवान्वित किया है. वहीं द्वितीय स्थान पर विद्यापतिनगर प्लस टू उच्च विद्यालय मउ बाजितपुर दक्षिणी के छात्र यशस्वी कश्यप ने 426 अंक प्राप्त किया है. बीआरबी प्लस टू स्कूल अंदौर मोहिउद्दीननगर के छात्र सुशील कुमार शर्मा ने 423 अंक प्राप्त कर पांचवां स्थान, डा. एस मिश्रा कॉलेज गतिराम नगर कल्याणपुर के छात्र शिवानंद कुमार व श्रवण कुमार ने संयुक्त रूप से 422 अंक प्राप्त कर छठ्ठा स्थान प्राप्त किया है. इधर, विद्यापतिनगर प्लस टू उच्च विद्यालय मउ बाजितपुर उत्तरी के छात्र विकास कुमार ने 420 अंक प्राप्त कर आंठवां, विद्यापतिनगर प्लस टू उच्च विद्यालय मउ बाजितपुर दक्षिणी के छात्र विपुल कु मार ने 419 अंक प्राप्त कर नौवां व विद्यापतिनगर प्लस टू उच्च विद्यालय मउ बाजितपुर उत्तरी के छात्र प्रशांत कुमार ने 418 अंक प्राप्त कर 10वां स्थान प्राप्त किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी बीके ओझा ने बताया कि जिले के 38 फीसदी छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. बताते चलें कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस वर्ष 63 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुये थे.