रिजल्ट की घोषणा के साथ ही मना जश्न
फोटो संख्या : 39 व 40 देर रात तक चला आतिशबाजी का दौर समस्तीपुर. बुधवार की दोपहर ज्योंहि परीक्षा समिति के द्वारा रिजल्ट की घोषणा की गयी. पूरे गुरुकुल परिसर में जश्न सा माहौल छा गया. शिक्षक अपने छात्रों के सफलता को देख इतने प्रसन्नचित हो गये कि उन्होंने निदेशक सौरभ चौधरी व सचिव सह […]
फोटो संख्या : 39 व 40 देर रात तक चला आतिशबाजी का दौर समस्तीपुर. बुधवार की दोपहर ज्योंहि परीक्षा समिति के द्वारा रिजल्ट की घोषणा की गयी. पूरे गुरुकुल परिसर में जश्न सा माहौल छा गया. शिक्षक अपने छात्रों के सफलता को देख इतने प्रसन्नचित हो गये कि उन्होंने निदेशक सौरभ चौधरी व सचिव सह गुरु मिनेश को गोद में उठाकर बधाई दी. साथ ही मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया. इससे पूर्व छात्रों ने टॉप टेन की सूची को देखते ही वीर कंुवर सिंह कॉलोनी में जमकर आतिशबाजी की. शहर के अधिकांश इलाके 10 हजार आवाज वाले 23 फटाखों से गूंज उठा. शाम में भी जमकर आतिशबाजी की गयी. वहीं बधाई व शुभकामनाओं का दौर देर रात तक जारी रहा.