रीयल मेरिट सेंटर के छात्रों ने लहराया परचम
समस्तीपुर. इंटरमीडिएट साइंस 2015 की परीक्षा में रीयल मेरिट सेंटर के शिक्षकों के मार्ग दर्शन में तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया है. इससे न केवल छात्र-छात्राओं के माता पिता गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं संस्थान के शिक्षक भी उत्साहित हैं. निदेशक डॉ संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान के शिक्षकों […]
समस्तीपुर. इंटरमीडिएट साइंस 2015 की परीक्षा में रीयल मेरिट सेंटर के शिक्षकों के मार्ग दर्शन में तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया है. इससे न केवल छात्र-छात्राओं के माता पिता गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं संस्थान के शिक्षक भी उत्साहित हैं. निदेशक डॉ संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान के शिक्षकों के मार्गदर्शन में तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं में शामिल पूजा भारती को 390, विकास कुमार को 383, गुलशन कुमार को 375 अंक प्राप्त हुए हैं. इसी तरह अनुपम कुमारी को 375, सिंटू कुमार को 359, विवेक कुमार को 360 और गौतम कुमार को 355 अंक प्राप्त हुए हैं. निदेशक डॉ कुमार ने बताया कि इसके अलावे भी कई छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किये हैं. जिसका रिजल्ट सर्च किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अन्य वर्षों की भांति ही संस्थान से तैयारी करने वाले बच्चों ने जिले में अपनी प्रतिभा को स्थापित कर दिखाया है. इधर, /इजीनियम साइंस कोचिंग/इ के चेयरमैन एलएन राय ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 वीं विज्ञान परीक्षा में संस्थान के 90 फीसदी से अधिक छात्र-छात्राओं ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं. इसमें अन्नु कुमारी को 388 अंक प्राप्त हुआ है. पंकज कुमार को 377, खुशबू कुमारी को 371, ओम कुमार को 370, राजेश कुमार 364, राजेश कुमार 355, शशिकांत रंजन 354, गोविंद कुमार मुखिया को 350 अंक मिले हैं. छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया. साथ ही अपनी इस सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और संस्थान के शिक्षकों की ओर से मिले कुशल मार्गदर्शन को बताया है.