– लड़कियों के मुकाबले लड़कों पर तस्करों की ज्यादा नजर
ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते
विगत तीन वर्षो 2022, 2023 व 2024 में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पूरे भारत में देखभाल व सुरक्षा की आवश्यकता वाले 30447 बच्चों को बचाया गया. जिसमें से रेलवे सुरक्षा बल, पूर्व मध्य रेल द्वारा इस पुरे भारत में किए गए पहल के माध्यम से वर्ष 2024 के दौरान 2310 बच्चों जिसमें 1794 लड़के और 516 लड़कियों तथा वर्ष 2023 में 1140 बच्चों जिसमें 749 लड़के और 391 लड़कियों को बचाया गया. इन केंद्रित प्रयासों का उ६ेश्य अकेले या संदिग्ध व्यक्तियों के साथ यात्रा करने वाले नाबालिकों को गलत हाथों में पड़ने से बचाना है. इस बाबत सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि सार्वजनिक जागरुकता रेलवे सुरक्षा बल सक्रिय रुप से रेलवे स्टेशनों पर, रेल उपयोगकर्ताओं, रेलवे ट्रैक के आस-पास रहने वाले लोगों, यात्रियों व स्थानीय लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाकर मानव तस्करी से संबंधित संकेतों के बारे में शिक्षित व संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट कानून को प्रर्वतन करने वाले एजेंसियों को करने के लिए प्रोत्साहित करता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है