पूर्व मध्य रेलवे में तस्करों से 444 बच्चों को कराया गया मुक्त
पूर्व मध्य रेलवे में 444 बच्चों को तस्करों से मुक्त कराया गया है.
– लड़कियों के मुकाबले लड़कों पर तस्करों की ज्यादा नजर
समस्तीपुर . पूर्व मध्य रेलवे में 444 बच्चों को तस्करों से मुक्त कराया गया है. खास बात यह है की लड़कियों के मुकाबले लड़कों पर तस्करों की नजर काफी है. ऑपरेशन आहट के तहत विगत तीन वर्षो 2022, 2023 व 2024 में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पूरे भारत में 2614 व्यक्तियों जिनमें बच्चे शामिल हैं, को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया. 753 मानव तस्करों को गिरफ्तार किया गया. पूर्व मध्य रेल में वर्ष 2024 के दौरान, रेलवे सुरक्षा बल, पूर्व मध्य रेल द्वारा 444 बच्चों जिसमें 425 लड़के और 19 लड़कियों को बचाने के साथ-साथ 134 मानव तस्करों को गिरफ्तार किया गया जबकि इसकी तुलना में वर्ष 2023 के दौरान 89 मानव तस्कर गिरफ्तार किए गए तथा उनके चंगुल से 314 बच्चों जिसमें 292 लड़के और 22 लड़कियों को मुक्त कराया गया था.ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है