मारपीट कर दंपति को किया घायल

वारिसनगर. थाना क्षेत्र के रामपुर दर्जी टोला में हुए आपसी विवाद में कतिपय लोगों ने मारपीट कर एक दंपति को घायल कर दिया. इस संबंध में उक्त गांव के मो. इरशाद ने एक प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. इनका बताना है कि बच्चे-बच्चे में झगड़ा होने के उपरांत संध्या में बगलगीर मो. तनवीर, मो. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 5:04 PM

वारिसनगर. थाना क्षेत्र के रामपुर दर्जी टोला में हुए आपसी विवाद में कतिपय लोगों ने मारपीट कर एक दंपति को घायल कर दिया. इस संबंध में उक्त गांव के मो. इरशाद ने एक प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. इनका बताना है कि बच्चे-बच्चे में झगड़ा होने के उपरांत संध्या में बगलगीर मो. तनवीर, मो. शगीर सहित पांच लोगों ने उन्हें लाठी, डंडे, ईंट आदि से वार कर घायल कर दिया. वहीं बचाने पहुंची उनकी पत्नी को भी मारपीट कर सिर फोड़ दिया. थानाध्यक्ष शेखर प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान के लिए सअनि उमेश चंद्र प्रसाद को मामला सौंपा है. दूसरी ओर मथुरापुर ओपी क्षेत्र के नागरबस्ती गांव से बीती रात्रि चोरों ने एक दरवाजे पर लगी कार की चोरी कर ली. इस संबंध उक्त गांव के उमेश कुमार पूर्वे ने थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनका बताना है कि उनकी बैगन आर कार नंबर- बीआर 07 डी/0128 रात्रि में दरवाजे पर लगी थी. सुबह उठने पर उसे गायब पाया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version