समस्तीपुर. सरकारी बस पड़ाव में विगत चार दिनों से माले कार्यकर्ता उपेंद्र राय के अनशन के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रतिरोध मार्च निकाला. पार्टी कार्यालय से निकाला मार्च अनशन स्थल पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. खेमस जिला सचिव जीवछ पासवान ने कहा कि जिला पुलिस की व्यवस्था पूरी तरह से मूकदर्शक की बनी हुई है. छेड़खानी के मामले में आरोपित की गिरफ्तारी के लिए अनशन जारी है. आरोपित खुलेआम घूम रहा है. पुलिस तमाशबीन बनी हुई है. जबकि डीएम के पत्र निर्गत होने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि शीघ्र वार्ता नहीं किये जाने के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया है. जरूरत पड़ी तो आंदोलन को तेज किया जायेगा. मार्च में प्रमिला राय, विमल पासवान, विनय झा, मिंटू राय, रामचंद्र पासवान, विनोद कुमार झा, अशोक कुमार, सुखलाल यादव, केके झा, कपलेश्वर महतो आदि थे. ज्ञात हो कि यदि वार्ता नहीं हुई तो शुक्रवार को माले कार्यकर्ता मशाल जुलूस निकालेंगे.
अनशकारियों के समर्थन में निकाला प्रतिरोध मार्च
समस्तीपुर. सरकारी बस पड़ाव में विगत चार दिनों से माले कार्यकर्ता उपेंद्र राय के अनशन के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रतिरोध मार्च निकाला. पार्टी कार्यालय से निकाला मार्च अनशन स्थल पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. खेमस जिला सचिव जीवछ पासवान ने कहा कि जिला पुलिस की व्यवस्था पूरी तरह से […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है