मेधावियों का हर स्तर पर सम्मान जरूरी : डीइओ
फोटो संख्या : 13समस्तीपुर. राज्य स्तर पर जिले को गौरवान्वित करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ओझा ने बताया कि मेधावियों का हर स्तर पर सम्मान जरूरी है. ताकि वे अपनी प्रतिभा व मेधा का परचम आगे भी लहराते हुए नयी उंचाइयों को प्राप्त कर सके. उन्होंने मेधावान छात्र […]
फोटो संख्या : 13समस्तीपुर. राज्य स्तर पर जिले को गौरवान्वित करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ओझा ने बताया कि मेधावियों का हर स्तर पर सम्मान जरूरी है. ताकि वे अपनी प्रतिभा व मेधा का परचम आगे भी लहराते हुए नयी उंचाइयों को प्राप्त कर सके. उन्होंने मेधावान छात्र व छात्राओं को विद्यालय स्तर पर सम्मानित करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की कवायद लगातार जारी है. इसका परिणाम इंटर परीक्षाफल में देखने को मिल रहा है. यह जज्बा आगे भी कायम रहे. इसके लिए विद्यालय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक व्यवस्था के माध्यम से कार्य जारी रहेगा. श्री ओझा ने सभी शिक्षकों को भी शिक्षा देने के प्रति तत्पर रहने का आग्रह किया, ताकि टॉप टेन की सूची में जिले के छात्रों का स्थान आगे भी बरकरार रह सके.