आतंकवाद मानवता के लिए कलंक

मोहिउद्दीननगर. रामबहादुर सिंह महाविद्यालय अंदौर के सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आतंकवाद विरोध दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ कृष्णचन्द्र सिंह ने की. संचालन डॉ राजकुमार सिंह ने किया. आतंकवाद मानवता के लिए कलंक है. कुछ निहित स्वार्थी तत्व व्यक्तिगत लाभ के लिए ऐसी गतिविधियों को संचालित कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 7:04 PM

मोहिउद्दीननगर. रामबहादुर सिंह महाविद्यालय अंदौर के सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आतंकवाद विरोध दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ कृष्णचन्द्र सिंह ने की. संचालन डॉ राजकुमार सिंह ने किया. आतंकवाद मानवता के लिए कलंक है. कुछ निहित स्वार्थी तत्व व्यक्तिगत लाभ के लिए ऐसी गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं जो संपूर्ण विश्व के लिए घातक है. आज आवश्यकता है कि ऐसे तत्वों के कारगुजारियों पर पैनी नजर रखते हुए जन सामान्य के बीच इनके गतिविधियों को दृढ़ता के साथ खुलासा करते हुए आपसी एकता, सांप्रदायिक सौहार्द व भाईचारा को सुदृढ़ करते हुए इनके मनसूबों पर पानी फेरा जाये. उक्त बातें कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मीना राय, प्रो. अशरफ अली, प्रो. टीपी सिंह, प्रो. अजीत सिंह के साथ अनेक छात्र-छात्राओं ने अपने विचार प्रकट करते हुए कही. मौके पर अंबिका, कोयल, गुडि़या, पूजा, नेमत, प्र्रियंका, सुनिधि, सूरज, अमित, दिनेश, मुकेश, प्रधान सहायक रूदल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, परमानंद सिंह, सियाराम सिंह, मुन्ना सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version