विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर दिया दिशा निर्देश
फोटो संख्या : 39समस्तीपुर. लोक जनशक्ति पार्टी के महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष नीलम सिन्हा ने विधानसभा चुनाव की तैयारी एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ एक विशेष बैठक की. इस दौरान इन्होंने चुनाव को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू करने का आह्वान किया. वहीं आगामी 27 मई […]
फोटो संख्या : 39समस्तीपुर. लोक जनशक्ति पार्टी के महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष नीलम सिन्हा ने विधानसभा चुनाव की तैयारी एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ एक विशेष बैठक की. इस दौरान इन्होंने चुनाव को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू करने का आह्वान किया. वहीं आगामी 27 मई को मंत्री के आगमन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कार्यकर्ताओं को विशेष दिशा-निर्देश भी दिया. श्रीमती सिन्हा ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के सभी घटक दलों की बैठक बुलायी जायेगी. इसकी एक समीक्षा रिपोर्ट रामविलास पासवान को सौंपी जायेगी जिसे वे प्रधानमंत्री तक पहुंचायेंगे. इस अवसर पर पार्टी के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज ठाकुर, मो. फिरोज, मीडिया प्रभारी उमाशंकर मिश्रा, अभिषेक भास्कर, हेमा सिंह, मनोज कुमार, गीता कुशवाहा, चंदन यादव सहित कई उपस्थित थे.