विद्यापति प्लस टू उत्तर व दक्षिण ने बढ़ाया मान
विद्यापतिनगर : बिहार बोर्ड के इंटर साइंस के रिजल्ट में समस्तीपुर के विद्यापतिनगर प्रखंड का विद्यापति प्लस टू विद्यालय उत्तर एवं विद्यापति प्लस टू विद्यालय दक्षिण ने समस्तीपुर जिला का मान बढ़ाया है़ स्टेट टॉपर विकास कुमार सिंह विद्यापति उत्तर के एवं सेकेंड स्टेट टॉपर यशस्वी कश्यप विद्यापति प्लस टू दक्षिण के हैं इन दोनों […]
विद्यापतिनगर : बिहार बोर्ड के इंटर साइंस के रिजल्ट में समस्तीपुर के विद्यापतिनगर प्रखंड का विद्यापति प्लस टू विद्यालय उत्तर एवं विद्यापति प्लस टू विद्यालय दक्षिण ने समस्तीपुर जिला का मान बढ़ाया है़ स्टेट टॉपर विकास कुमार सिंह विद्यापति उत्तर के एवं सेकेंड स्टेट टॉपर यशस्वी कश्यप विद्यापति प्लस टू दक्षिण के हैं
इन दोनों विद्यालय ने नये कीर्तिमान स्थापित कर अपने शैक्षणिक मजबूत बुनियाद पर नयी इमारत खड़ी की है़ बिहार सरकार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह सहित कई उच्च पदाधिकारी इस विद्यालय के छात्र रहे हैं
बिहार बोर्ड के इंटर साइंस का रिजल्ट आते ही क्षेत्र में चहूंओर खुशी छा गयी़ इन विद्यालयों के अधिकांश छात्र अव्वल अंक से इंटर की परीक्षा पास की है़ इसको लेकर अभिभावक व विद्यालय के शिक्षक के बीच जश्न का माहौल कायम है़
गुरुवार को दोनों विद्यालय पहुंच सफल हुए छात्र के अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी़ स्टेट टॉपर विकास के मां पिता व घर वाले ने विद्यापति प्लस टू विद्यालय पहुंच शिक्षकों के बीच मिठाइयां बांटी़ स्टेट टॉपर विकास कुमार सिंह को चार सौ उनतीस अंक प्राप्त हुए हैं. इस विद्यालय के एक अन्य छात्र विकास कुमार को आठवां स्थान मिला है़ उसे कुल चार सौ बीस अंक मिले हैं.
वहीं इस विद्यालय के प्रशांत कुमार को चार सौ अठारह अंक मिल़े ऋषिकेष कुमार ने तीन सौ बेरासी अंक प्राप्त किया है़ विद्यापति प्लस टू उत्तर से कुल अनठानवे छात्र छात्रएं परीक्षा में शामिल हुए थ़े
इनमें एकासी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए़ विद्यापति प्लस टू विद्यालय मऊ बाजिदपुर दक्षिण ने भी रिजल्ट में अपना परचम लहराया है़ सेकेंड टॉपर इस विद्यालय के छात्र यशस्वी कश्यप को चार सौ छब्बीस अंक प्राप्त हुआ है़ विपुल कुमार को चार सौ उन्नीस, रौशन कुमार चौधरी को चार सौ सत्रह, राजेश कुमार चार सौ चौदह, रवि कुमार चार सौ चौदह, प्रवीण कुमार चार सौ चौदह, प्रियेश कुमार रंजन को चार सौ बारह अंक प्राप्त हुए हैं. इस विद्यालय के चार छात्र रुपेश कुमार, सुभाष कुमार, सोनू कुमार एवं अभिनव कुमार को चार सौ ग्यारह अंक मिले हैं.
कुल चार सौ एक छात्र छात्राओं में तीन सौ पचहतर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. बेहतर रिजल्ट को ले जिला शिक्षा पदाधिकारी बीके ओझा ने विद्यालय प्रबंधन पर हर्ष जताया है. वहीं बीइओ रामनरेश सिंह ने छात्रों के कठिन परिश्रम व शिक्षकों के मार्ग दर्शन का फलाफल बताया है.
शिक्षा वाटिका के छात्रों ने स्थापित किया कीर्तिमान
समस्तीपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट साइंस के रिजल्ट की घोषणा के बाद शिक्षा वाटिका में छात्र-छात्राओं अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच खुशी का माहौल व्याप्त है. शहर के काशीपुर स्थित शिक्षा वाटिका शिक्षण संस्थान के छात्रों ने सफलता का झंडा बुलंद किया है.
संस्थान से बीएसईबी में लगभग शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. इस बार संस्थान के मार्ग दर्शन में अध्ययन कर रहे बिहार बोर्ड के कुल 60 में से 58 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्णता प्राप्त की. मौके पर एनके चौधरी ने कहा कि जो सपने देखने की हिम्मत रखते है वो पूरी दुनिया जीत सकते हैं. सतत् रूप से आत्मविश्वास एवं लगन के साथ मेहनत करें तो सफलता मिलेगी.
सभी सफल छात्रों को संस्थान द्वारा पुरस्कृत किया गया. संस्थान के चेयरमैन जीपी चौधरी ने कहा कि मन में अगर सच्ची लगन, आत्मविश्वास एवं उत्साह हो तो कोई भी शक्ति आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने से नहीं रोक सकती. संस्थान के सफल छात्रों में शामिल सोनू कुमार को 399, अमित 395, राज शेखर को 395 अंक प्राप्त हुए हैं.