जितना सोचा था मिला, रिजल्ट देख चेहरा खिला

समस्तीपुर : इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में भले ही जिले के सैकड़ों मेधावी प्रदेश की टॉप टेन सूची में न शामिल हो सके हों, लेकिन उनके अंदर नंबर पाने व प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. अपनी सफलता के बाद मेधावियों ने जमकर उल्लास मनाया. परिणामों में सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 7:22 AM
समस्तीपुर : इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में भले ही जिले के सैकड़ों मेधावी प्रदेश की टॉप टेन सूची में न शामिल हो सके हों, लेकिन उनके अंदर नंबर पाने व प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. अपनी सफलता के बाद मेधावियों ने जमकर उल्लास मनाया.
परिणामों में सरकारी कॉलेजों व विद्यालयों से अनुदानित कॉलेज मुकाबला करते दिखे. इधर उत्तीर्ण छात्रों के अभिभावकों ने बताया कि अंकों के जोड़ में हमारे बच्चे भले ही अव्वल स्थान नहीं प्राप्त कर सके. लेकिन उनकी प्रतिभा ने उन्हें प्रथम श्रेणी से जरूर उत्तीर्ण किया है.
उत्तर बिहार की सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान गुरुकुल साइंस कोचिंग के लगभग 118 से अधिक छात्र 399 से अधिक अंक प्राप्त कर यह कहने में कोई कसर नहीं छोड़ी है कि गुरुकुल इज द वेस्ट.
छात्र रुपाली कुमारी ने 411, अमिता ने 405, अनिमा ने 406, आरती कुमारी ने 403, बॉकी युक्ता ने 410, दीप शिखा ने भी 410, जॉली कुमारी ने 404, नेहा कुमारी ने 410, पल्लवी रतनम ने 403, प्रिया भारती ने 405, रिया भूषण ने 404, रुबी कुमारी ने 405, रुची कु मारी ने 408, रुपाली कुमारी ने 400, साक्षी जायसवाल ने 403, शिल्पा वर्धन ने 401, स्वर्णिम कुमारी ने 402, स्वाति ने 412, मेधा भारती ने 411, सारिका सुभम ने 413 अंक प्राप्त किये हैं.

Next Article

Exit mobile version