खूब तपा सूरज, पहली बार पारा 40 के पार

फोटो संख्या : 1प्रतिनिधि, समस्तीपुर मॉनसून आने के पहले सूरज तपने लगा है़ शुक्रवार को सुबह 7 बजे से ही चटक धूप निकली़ दिन चढ़ने के साथ ही ताप बढ़ता गया़ दिनभर गर्म हवाएं चलीं़ रात तक इससे गर्मी का अहसास बना रहा़ अधिकतम तापमान बढ़कर 40़ 7 डिग्री सेल्सियस हो गया़ यह गरमी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 5:04 PM

फोटो संख्या : 1प्रतिनिधि, समस्तीपुर मॉनसून आने के पहले सूरज तपने लगा है़ शुक्रवार को सुबह 7 बजे से ही चटक धूप निकली़ दिन चढ़ने के साथ ही ताप बढ़ता गया़ दिनभर गर्म हवाएं चलीं़ रात तक इससे गर्मी का अहसास बना रहा़ अधिकतम तापमान बढ़कर 40़ 7 डिग्री सेल्सियस हो गया़ यह गरमी के इस सीजन का सर्वाधिक है़ न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा़ इसके पहले 5 और 6 मई को यह 39़ 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था़ मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अभी अधिकतम तापमान 38 से 40 और न्यूनतम 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा़ मौसम आमतौर पर साफ ही रहेगा़ बताते चलें कि मई सीजन का सबसे गर्म माह है़ लोग जेठ (5 मई से जेठ शुरू) की दोपहर की नजीर देते हैं़ अधिकतम तापमान का 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाना सामान्य बात है़ मॉनसून आने के पहले गरमी का बढ़ना बेहतर बारिश का संकेत है़ चूंकि इस बार मॉनसून समय से है़ इधर भयावह गरमी से एक तरफ गर्म हवा के झोंकों एवं लू के थपेड़ों ने लोगों को घर से निकलना भी दूभर कर दिया है़ वैसे तापमान और आर्द्रता के आंकड़े चाहे जो बोलें पर हकीकत तो यही है कि ताप के तेवरों से लोग तड़प कर रह गये़ जब तक बिजली रही तब तक पंखों के डैने हिले पर हवा गर्म़ हालत यह है कि जैसे ही बिजली आयी दिन हो या रात पहला काम टंकी में पानी भर लेना़ क्या पता कब चली जाये.

Next Article

Exit mobile version