पूसा थाना का घेराव करने का निर्णय पारित
पूसा. प्रखंड अखिल भारतीय किसान महासभा एवं अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा की संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता राजीव राय ने की. पर्यवेक्षण माले सचिव अमित कुमार ने किया. इसमें मुख्य रूप से मादापुर छपड़ा में एक परिवार पर किये गये जघन्य अपराध के लिए पूसा पुलिस की विफलता पर आगामी 28 मई को थाना का […]
पूसा. प्रखंड अखिल भारतीय किसान महासभा एवं अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा की संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता राजीव राय ने की. पर्यवेक्षण माले सचिव अमित कुमार ने किया. इसमें मुख्य रूप से मादापुर छपड़ा में एक परिवार पर किये गये जघन्य अपराध के लिए पूसा पुलिस की विफलता पर आगामी 28 मई को थाना का घेराव कर उग्र प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही कांड संख्या 23/15 को झूठा करार देते हुए इसकी पर जांच करने की मांग की गयी. किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश विल को अविलंब वापस लेने की मांग की गयी. इसके विरुद्ध आगामी 25 मई को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया गया. मौके पर मुंशीलाल राय, सुरेश कु मार, जीवछ पासवान, दीप नारायण राय, रंजीत कुमार झा, सुखदेव, सुरेश पासवान आदि थे.