दलसिंहसराय. प्रखंड क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका चयन को लेकर आम सभा की तिथि पंचायतवार निर्धारित कर दी गयी है. यह आगामी 25 मई से 5 जून के बीच विभिन्न पंचायतों में होगी. सीडीपीओ के मुख्यालय में नहीं होने पर कार्यालय कर्मी मुकुंद कुमार ने बताया कि निर्धारित तिथि के अनुरुप 25 मई फाड़ा, 26 को रामपुर जलालपुर व मालपुर पुरवारीपट्टी, 27 को केवटा व नवादा, 28 को बसढि़या, बुलाकीपुर 29 को चकबहाउद्दीन, 30 को मुख्तियारपुर सलखन्नी व 1 जून को सुल्तानपुर घटहो में आम सभा होगी. 4 जून को अजनौल व हरिशंकरपुर व 5 जून को बंबैया हरलाल व नगर पंचायत स्थित 66 केंद्रों पर आम सभा की तिथि निर्धारित की गयी है.
सेविका चयन को लेकर आमसभा की तिथि निर्धारित
दलसिंहसराय. प्रखंड क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका चयन को लेकर आम सभा की तिथि पंचायतवार निर्धारित कर दी गयी है. यह आगामी 25 मई से 5 जून के बीच विभिन्न पंचायतों में होगी. सीडीपीओ के मुख्यालय में नहीं होने पर कार्यालय कर्मी मुकुंद कुमार ने बताया कि निर्धारित तिथि के अनुरुप 25 मई फाड़ा, 26 […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है